रेल पथ निर्माण के लिए हाइवा से कोयला का छाई गिराते समय हुई घटना साहेबगंज. पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के दरिया छपड़ा में बुधवार को निर्माणाधीन रेल पथ निर्माण कार्य में लगे हाइवा में विद्युत करेंट लगने से हाइवा धू-धूकर जल गया. इसमें हाइवा चालक सिकंदर ठाकुर (35) झुलस गया. उनका इलाज सीएचसी में हुआ. बताया गया कि हाइवा से रेल पथ पर कोयला का छाई गिराया जा रहा था. इस दौरान हाइवा रेल पथ के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इस कारण उसमें में आग लग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें