50 हजार से अधिक अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन करने का है अनुमान
अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी होमगार्ड बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 296 सीट में 35 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण रहेगा. जानकारी हो कि, इससे पहले सरकार ने 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन निकाला था. जिसकी बहाली आवेदन के पांच साल बाद 2016 में की गयी. शारीरिक दक्षता, मेडिकल समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होते- होते एक साल और लग गया. इस साल होने वाले होमगार्ड बहाली में अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है. इसके बाद शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा व मेडिकल आयोजित की जायेगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
जिलों के लिए मैदान चिन्हित
सीतामढ़ी में 439 पदों के लिए पुलिस केंद्र सीतामढ़ी व हवाई अड्डा मैदान को चिन्हित किया गया है. शिवहर में 78 पद के लिए नवाब उच्चतर विद्यालय, पूर्वी चंपारण में 474 पदों के लिए गांधी मैदान मोतिहारी को चिन्हित किया है.
सुबह-शाम पसीना बहा रहे अभ्यर्थी
होमगार्ड में भर्ती के लिए सुबह-शाम युवक व युवतियां मैदान में पसीना बहा रहे हैं. एलएस कॉलेज, सिकंदरपुर स्टेडियम, आरडीएस कॉलेज, एमआइटी मैदान, जिला स्कूल मैदान में सुबह- शाम सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मैदान में पसीना बहा रहे हैं. रनिंग, लॉंग-जंप,हाइ जंप, गोला फेंक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
होमगार्ड प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि होमगार्ड की बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक तौर पर दो मैदान एलएस कॉलेज व एमआइटी खेल मैदान को चिन्हित किया गया है. 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
Also Read: Bihar Crime: संजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने सहयोगियों की मदद से करायी थी हत्या