मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल स्थिति मॉडल अस्पताल में होम्योपैथ, आयुर्वेदिक, यूनानी व योग पद्धति से इलाज की सेवा शुरू होगी. इसके लिये शुक्रवार को पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार से ओपीडी सेवाएं चालू कर दी जायेगी. माॅडल अस्पताल में आयुष के चिकित्सक इलाज के लिए उपलब्ध होंगे. चिकित्सक निर्धारित समय आठ बजे से दो बजे तक अस्पताल में इलाज करेंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार कहा कि एक निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार आयुष चिकित्सक ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे. इस दौरान आमजनों के साथ-साथ बीमार लोगों को चिह्नित कर नि:शुल्क दवा दी जायेगी. गंभीर होने पर आयुष डिस्पेंसरी में रेफर किया जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र में रहनेवाले बुजुर्गों पर भी आयुष चिकित्सकों को नजर रखने की ड्यूटी मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें