Muzaffarpur News: शहद व्यवसायी ने अखाड़ाघाट पुल से नदी में छलांग लगाकर दी जान, सकरा में मिला शव
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर के शिवराहा चतुर्भुज गांव निवासी मधु कारोबारी की बुलेट बाइक मंगलवार की रात अखाड़ाघाट पुल पर मिली थी. इस मामले में उनकी पत्नी ने अहियापुर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बुधवार को उनका शव नदी से बरामद हुआ
By Anand Shekhar | October 16, 2024 8:54 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर के शिवराहा चतुर्भुज गांव के रहने वाले शहद व्यवसायी अमरेश कुमार (45) ने अखाड़ाघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. घटना मंगलवार की रात 11:30 बजे के आसपास की है. अमरेश की बुलेट लावारिस हालत में पुल पर मिलने के बाद सिकंदरपुर पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले गयी थी. परिजन व पुलिस अमरेश की तलाश में जुटे हुए थे.
बूढ़ी गंडक नदी में खोजबीन के लिए बुलाई गई थी SDRF
बूढ़ी गंडक नदी में खोजबीन के लिए बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मुसहरी तक नदी में खोजबीन की. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया. इस बीच दोपहर साढ़े तीन बजे सकरा के मीरापुर के वार्ड नंबर – 10 स्थित गौड़ घाट के पास नाविक नदी में एक शव उपलाता देखा. उसको नदी से बाहर निकाल कर साइड में रखा. वार्ड मेंबर से सूचना मिलने के बाद सकरा थाने के दारोगा साहुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को देखकर लग रहा था कि 14 से 15 घंटा पुराना है.
परिजन कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज
मृतक के पैकेट की तलाशी ली गयी तो उसमें बुलेट बाइक की चाभी व रूमाल मिला. इसके बाद दरोगा ने पुलिस ग्रुप पर शहद कारोबारी के गायब होने का पहले से चल रहा मैसेज को देखकर अविलंब सिकंदरपुर थानेदार दारोगा रमन राज से संपर्क साधा. उनके मोबाइल पर मृतक की तस्वीर भेजी. इसके बाद मृतक की पहचान अमरेश कुमार के रूप में किया गया. परिजन की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार करके उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शहद कारोबारी के सुसाइड को लेकर परिजन कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे थे.
जानकारी हो कि, शहद कारोबारी अमरेश कुमार के गायब होने के बाद उसकी पत्नी मिथिलेश देवी ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि वर्तमान में वह शेखपुर जीरोमाइल के पास किराये के मकान में रहती है. उसका पति मंगलवार की रात नौ बजे डेरा पर सब्जी रखकर अपनी बुलेट बाइक कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकले थे. नहीं लौटने पर पता किया तो जानकारी हुई कि वह रात 11 बजे तक सिकंदरपुर स्थित एक सैलून में थे. इसके बाद रात 12:20 में किसी ने सिकंदरपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया कि उनकी बुलेट बाइक अखाड़ाघाट पुल पर लावारिस हालत में खड़ी है. इसके बाद कोई सुराग नहीं मिला.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.