माधव – 10-11
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. इसके साथ ही हवा में नमी की अधिकता ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. उमस के कारण लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी का अनुभव हो रहा है, जिससे दिनभर बेचैनी महसूस हो रही है. सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगी थी और दोपहर तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है