बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली पर पुल निर्माण की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार से रतवारा में शुरू हुई आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी रहा. हालांकि गुरुवार को एसडीएम और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, एमएलसी कारी सोहैब, मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव समेत कई वरीय नेता अनशन तुड़वाने पहुंचे लेकिन अनशनकारियों ने इनकी बात नहीं मानी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
संबंधित खबर
और खबरें