मुजफ्फरपुर. पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे मीनापुर थाना क्षेत्र के बड़ा भारती निवासी सुबोध सहनी को पंजाब की फतेहगढ़ वस्सी थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे मुजफ्फरपुर के सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां पंजाब पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की. सीजेएम ने पंजाब पुलिस की अर्जी पर विचार करते हुए 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी. इसके बाद पंजाब पुलिस आरोपी सुबोध सहनी को अपने साथ लेकर पंजाब रवाना हो गयी. इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब मृतका के ससुर ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के वस्सी पठाना थाने में सुबोध सहनी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत में ससुर ने अपने दामाद सुबोध को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया.
संबंधित खबर
और खबरें