Whatsapp पर तलाक-तलाक-तलाक कह पति ने कर ली दूसरी शादी, 3 साल बाद लौटा घर, फिर…

मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां वो फूट-फूट कर रोने लगी और पूरी दास्तां बताई.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 5:24 AM
an image

मुजफ्फरपुर. सर, पति ने वाट्सएप पर तलाक-तलाक-तलाक…की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज दी. इसके बाद उसने तलाक देने की बात कह (रेयाद) सऊदी अरब में दूसरी शादी भी कर ली है. वह न भरण पोषण कर रहा है न बात सुन रहा. बेटे को साथ लेकर कहां जाऊं…किससे फरियाद लगाऊं… सोमवार की दोपहर औराई थाना क्षेत्र की एक महिला सिटी एसपी कार्यालय में पति की गिरफ्तारी की फरियाद लगाने पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगी.

महिला ने बताया कि शादी के बाद उसके पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया. वह अक्सर मारपीट भी करता था. जब वह मायके से पैसा लेकर आती थी तो ठीक रहता था और कुछ दिन बाद फिर से मारपीट करना शुरू कर देता था. पिछले वर्ष महिला थाने में पीड़िता ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की धमकी देने को लेकर मुकदमा भी किया था. महिला ने शादी के बाद अन्य युवती के साथ अवैध संबंध होने की भी बात प्राथमिकी में कही थी.

वर्तमान में महिला को जानकारी मिली कि उसका पति शहर में पहुंचा है. इसके बाद उसने पति को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. उसने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई और उसका पति धक्का देकर वहां से फरार हो गया.

महिला रोती-बिलखती सिटी एसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. उसने सिटी एसपी अवधेश दीक्षित को घटना की जानकारी दी. कहा कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह फिर विदेश भाग जायेगा. सिटी एसपी ने महिला को आश्वासन दिया कि शीघ्र उसकी गिरफ्तारी की जायेगी. विदेश जाने के लिए यदि वह वीजा बनवाता है, तो उसे ट्रेस कर पकड़ा जायेगा.

Bihar Crime : बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर की पिता की हत्या, थाने में दर्ज कराया मर्डर केस, खुद निकला हत्यारा
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version