मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड :
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ब्लॉक के कारण ट्रेन सेवाओं पर असर
सोनपुर डिविजन ने मुजफ्फरपुर व कपरपुरा स्टेशनों के बीच मंगलवार से 14 जून तक तीन घंटे के ब्लॉक की घोषणा की है. यह ब्लॉक ट्रैक रखरखाव के लिए दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक, 13022 मिथिला एक्सप्रेस के निकलने के बाद संचालित किया जायेगा. इस ब्लॉक के कारण 63342 (नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर) यह ट्रेन कपरपुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. वहीं 63309 (मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज) यह ट्रेन तय तिथि तक कपरपुरा स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी. रेलवे अधिकारियों ने सूचित किया है कि इस दौरान मालगाड़ियों का परिचालन भी इसी के अनुसार नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है