IDBI बैंक में ATM लूटने के दौरान लगी आग, इतने लाख जलकर खाक, CCTV में कैद हुई 5 अपराधियों की तस्वीर
IDBI Bank ATM : पुलिस ने अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. इसमें पांच बदमाशों की तस्वीर कैद मिली है. सभी चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं. घटना के बाबत आइडीबीआइ बैंक लिमिटेड भगवानपुर शाखा के प्रबंधक रमेंद्र कुमार ने सदर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.
By Paritosh Shahi | March 18, 2025 8:05 PM
IDBI Bank ATM : मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज आरके टावर में स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में सोमवार की रात कैश चोरी के दौरान आग लग गयी. आशंका जाहिर की जा रही है कि गैस कटर से कैश बॉक्स को काटने के दौरान यह आग लगी है. इस घटना में चार लाख 33 हजार 400 रुपये नकदी, एटीएम रूम व एसी जलकर खाक हो गयी. काले रंग से स्कॉर्पियो से पहुंचे पांच अपराधियों ने वारदात रात्रि 3:15 से 3: 40 के बीच में वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया है. एटीएम में जांच के लिए एफएसएल की टीम व पटना से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वैज्ञानिकों ने करीब एक घंटे तक एटीएम में छानबीन की है.
एटीएम में घुसे थे दो अपराधी, सीसीटीवी कैमरा पर कर दिया ब्लैक स्प्रे
पुलिस की छानबीन में यह जानकारी सामने आयी है कि काले रंग के स्कॉर्पियो से छह अपराधी 3: 15 के आसपास एटीएम के समीप पहुंचे. दो अपराधी गाड़ी से उतरकर एटीएम के अंदर घुसा. सभी सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक रंग का स्प्रे कर दिया. बाकी तीन अपराधी एटीएम के आसपास खड़े होकर दोनों साइड रेकी कर रहे थे. अंदर घुसे दोनों अपराधी एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान एटीएम मशीन में आग लग गयी. आग फैलता देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. चांदनी चौक की ओर अपराधी सीसीटीवी कैमरा में जाता हुआ दिखा है.
इस मामले पर नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने कहा कि आइडीबीआइ के एटीएम में देर रात कैश चोरी का प्रयास किया गया. गैस कटर के इस्तेमाल होने से एटीएम के अंदर आग लग गयी. इसमें कैश 4. 33 लाख रुपये जलकर खाक हो गया. पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरोह के अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.