कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार में केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री

कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार में केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री

By Vinay Kumar | May 15, 2025 9:47 PM
an image

जिला कांग्रेस ने दो जगहों पर किया शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दलित, महादलित, अति पिछड़े छात्रों को बिहार में प्राइवेट शिक्षण संस्थान में आरक्षण की व्यवस्था भी नहीं है. झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सह मुजफ्फरपुर के पर्यवेक्षक अभिजीत राज ने कहा अगर हमारी सरकार बिहार या देश में बनती है तो केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा व्यवस्था लागू की जायेगी. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा बिहार के हर प्रखंड मे डिग्री कॉलेज बनना चाहिये. विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षक, डिजिटल लाइब्रेरी व नियमित क्लास नहीं होने से यहां के छात्रों का तीन वर्ष का डिग्री कोर्स छह वर्ष में पूरा हो रहा है.

इन्होंने की शिरकत

प्रारंभ में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के कॉर्डिनेटर रोहित तिवारी व अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन मुकेश त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने किया. कार्यक्रम को पूर्व सांसद अजय निषाद, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश राम, सुरेश शर्मा नीरज, मयंक मुन्ना, जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, केदार पटेल, एआइसीसी ऑब्जर्वर शादाब खान, चौधरी राशिद हुसैन, विजय यादव, विकास टुल्लु, रोहित तिवारी, दीनबंधु क्रांतिकारी, संजय, मोजक्कीर रहमान, अभिजीत राज व मोइनुद्दीन ने संबोधित किया.

फंड में की है हेरा-फेरी

रामेश्वर सिंह काॅलेज में छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद को झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने संबोधित किया. कहा कि बिहार में एससी-एसटी फंड में 8800 करोड़ की हेरा-फेरी की गयी. इसका जवाब नीतीश सरकार को देना होगा. इस फंड का उपयोग उनके शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर करना होगा. अध्यक्षता अब्दुल वारिस सद्दाम ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version