होली से पहले अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, मुजफ्फरपुर में महिला तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अपने घर से अवैध रूप से शराब बेच रही थी. छापेमारी के दौरान 52 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है.

By Anshuman Parashar | March 3, 2025 7:26 AM
an image

Bihar News: मुजफरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर से अवैध रूप से शराब बेच रही थी. पुलिस ने मौके से 52 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. रविवार देर शाम महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी है.

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

होली के मद्देनजर पुलिस अवैध शराब तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है. इसी दौरान नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि धोबियाघाट इलाके में अनिता देवी (पति किशन कुमार) अपने घर में बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर बेच रही है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी की.

भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने पकड़ा

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अनिता देवी भागने लगी, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो पलंग के नीचे और कपड़ों के बैग में छुपाकर रखी गई 52 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

FIR दर्ज, पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

नगर थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही, पुलिस अन्य शराब कारोबारियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version