मोतीझील पुल के नीचे से हटाया अवैध कब्जा

मोतीझील पुल के नीचे से हटाया अवैध कब्जा

By Devesh Kumar | April 25, 2025 9:41 PM
an image

कपड़ा दुकानदारों को पांच हजार रुपये जुर्माना की चेतावनी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर में यातायात जाम की गंभीर समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को मोतीझील से अतिक्रमण हटाया गया. मोतीझील पुल के नीचे बने पार्किंग स्थल और पुल के दोनों किनारों पर अस्थाई दुकानदारों द्वारा किए गये अवैध कब्जों को निगम की टीम ने सख्ती के साथ हटाया. यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा पहले किये गये निरीक्षण के बाद की गयी. इसमें पाया गया था कि पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर अस्थाई दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और आम जनता को जाम से राहत दिलाना है. नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई तो अभी शुरुआत है और आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम ने सख्त संदेश दिया है कि पार्किंग स्थल, फुटपाथ और सार्वजनिक क्षेत्र किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त रहेंगे. कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद थे. अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी दी गयी थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर यह कठोर कदम उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version