एके- 47 की बरामदगी में एनआइए की टीम ने नोटिस देकर आधा दर्जन से की पूछताछ

एके- 47 की बरामदगी में एनआइए की टीम ने नोटिस देकर आधा दर्जन से की पूछताछ

By Navendu Shehar Pandey | April 23, 2025 1:12 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

एनआइए की टीम ने एके 47 की बरामदगी में फकुली थाना के मनकौली गांव के देवमुनी राय उर्फ अनीश से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि एनआइए ने सभी लोगों को बीएनएसएस के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पटना बुलाया था. एनआइए कार्यालय में सभी से अलग-अलग तारीख में करीब दाे-दाे घंटे तक पूछताछ कर जानकारी ली है. इससे पूर्व भी कई लाेगाें से पूछताछ की जा चुकी है.

पिछले वर्ष एके-47 के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पिछले वर्ष सात मई को पुलिस की विशेष टीम ने मनकाैली स्थित देवमुनी के आवास से कुछ दूरी पर एके-47 के पार्ट्स जब्त किए थे. कुढ़नी के मुखिया मनकौली निवासी नंदकिशोर राय के पुत्र देवमनी राय उर्फ अनीश, जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार, वैशाली के अंजानपीर गांव के सत्यम कुमार व नागालैंड के दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था. शुरू में इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. मामले के अनुसंधानक व फकुली थानेदार ललन कुमार ने इन चारों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था. पिछले वर्ष अगस्त में इस मामले की जांच एनआइए को सौंपी गयी. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version