मुशहरी सीएचसी निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी और डॉक्टर, सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण

Incharge and doctor found missing during inspection

By Kumar Dipu | July 23, 2025 7:41 PM
an image

मुशहरी सीएचसी निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी और डॉक्टर, सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी और कई चिकित्सक गायब मिले. इस पर सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने प्रभारी, अनुपस्थित चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है. सभी को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. सीएस डॉ. अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि चिकित्सक और पीएचसी प्रभारी समय पर नहीं आते. वे लगभग हर दिन देर से ही अस्पताल पहुंचते हैं. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को सीएस ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. उस समय सीएचसी प्रभारी और प्रबंधक सहित कई चिकित्सक अस्पताल से गायब थे. सभी लगभग 11 बजे के बाद ही अस्पताल पहुंचे. उपस्थिति रजिस्टर की जांच में सामने आया कि ये सभी लगभग 12 बजे अस्पताल आ रहे हैं. डॉक्टरों के देर से आने के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, और कई मरीज तो बिना इलाज के ही लौट रहे हैं. इस अव्यवस्था को देखकर सीएस ने गहरी नाराजगी जताई और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने यह भी बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version