रेलवे :: छह जोड़ी ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी, यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे :: छह जोड़ी ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी, यात्रियों को होगा फायदा

By Devesh Kumar | August 4, 2025 9:31 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव स्थलों में वृद्धि की है. अब ये ट्रेनें अतिरिक्त स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस (14018/17) सात अगस्त से रुन्नी सैदपुर, बैरगनिया और घोड़ासहन स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस (14007/08) भी 07 अगस्त से घोड़ासहन और रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 06 अगस्त से रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहरेगी. जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस 08 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर रुकेगी. जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 06 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर ठहरेगी. जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 06 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर रुकेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version