IRCTC/Indian Railway : स्टेशन गेट पर नहीं थे तैनात टीटीई, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बढ़ी भीड़

Indian Railway latest news : मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर सोमवार को एक भी टिकट चेकिंग स्टॉफ मौजूद नहीं थे. मौका का फायदा उठाते हुए सैकड़ों वेटिंग टिकट व जनरल बोगी के लोकल यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म पर जाने लगे. हालात यह हो गया कि सुबह से दोपहर तक जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2020 5:32 PM
feature

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर सोमवार को एक भी टिकट चेकिंग स्टॉफ मौजूद नहीं थे. मौका का फायदा उठाते हुए सैकड़ों वेटिंग टिकट व जनरल बोगी के लोकल यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म पर जाने लगे. हालात यह हो गया कि सुबह से दोपहर तक जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति हो गयी. ट्रेनों के बाेगियों में यात्री आसानी से जाकर बैठने लगे. कोई रोक टोक करने वाला नहीं था. यात्रियों के भीड़ को रोकने के लिए जीआरपी व आरपीएफ परेशान रही. हालांकि पुलिसकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर जंक्शन के प्रवेश द्वार पर दो टिकट चेकिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगनी है. वे प्लेटफॉर्म पर आने वाले हर एक यात्री का टिकट देखेंगे. इसके साथ ही वेटिंग टिकट वाले को वापस करना भी उनकी जिम्मेदारी है. लेकिन,इधर दो दिनों से कर्मचारी नहीं है. मामले को लेकर डीसीएम ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बात की जायेगी. हर हाल में कर्मचारियों को तैनात की जायेगी

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से बोकारो का सफर होगा आसान, रोजाना चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, काउंटर से ले सकेंगे टिकट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version