Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर सोमवार को एक भी टिकट चेकिंग स्टॉफ मौजूद नहीं थे. मौका का फायदा उठाते हुए सैकड़ों वेटिंग टिकट व जनरल बोगी के लोकल यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म पर जाने लगे. हालात यह हो गया कि सुबह से दोपहर तक जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति हो गयी. ट्रेनों के बाेगियों में यात्री आसानी से जाकर बैठने लगे. कोई रोक टोक करने वाला नहीं था. यात्रियों के भीड़ को रोकने के लिए जीआरपी व आरपीएफ परेशान रही. हालांकि पुलिसकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें