मुजफ्फरपुर जंक्शन क्षेत्र में जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, IIT पटना के साथ रेलवे ने बनाई विशेष योजना

Indian Railway: मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने विशेष पहल की है. इस समस्या समाधान के लिए रेलवे ने आईआईटी पटना से सहायता लेने की तैयारी की है.

By Rani | July 6, 2025 2:45 PM
an image

Indian Railway: मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने विशेष पहल की है. इस समस्या समाधान के लिए रेलवे ने आईआईटी पटना से सहायता लेने की तैयारी की है.

आइआइटी पटना से तकनीकी सहायता लेगा रेलवे

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल इस मामले पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना से तकनीकी सहायता लेगा. इसके लिए आइआइटी पटना के सिविल एवं पर्यावरण अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम इस विषय पर गहन विश्लेषण करेगी.

आइआइटी की टीम ने मांगी तकनीकी जानकारी

जानकारी मिली है कि रेलवे की ओर से पहले से उपलब्ध कराए गए स्थल के दस्तावेज व चित्रों की समीक्षा हो चुकी है. अब आइआइटी की टीम ने जलनिकासी की सही स्थिति को समझने के लिए कई सारी अहम तकनीकी जानकारी मांगी है. जिसके तहत जलनिकासी शाखाओं का उल्टा लेवल, नालों का ढ़लान, जलनिकासी क्षमता, करंट दक्षता, स्टेशन क्षेत्र की ऊंचाई व स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित संरचनाएं शामिल हैं. रेलवे की तरफ से नगर निगम से यह सारी जानकारी हासिल की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तैयारी में जुटा IIT पटना

बता दें कि आइआइटी पटना ने इसके लिए 40.52 लाख रुपये का बजट प्रस्ताव दिया है. इस बजट के तहत मानव संसाधन, सॉफ्टवेयर, हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट डाटा व तकनीकी संसाधनों का प्रावधान शामिल है. रेलवे की इस पहल से जलभराव की समस्या का वैज्ञानिक समाधान निकलेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को फोरलेन की सौगात जल्द, निर्माण पर खर्च होंगे 39 हजार 600 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version