Indian Railways: मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर हेडवायर टूटा, डेमू समेत कई ट्रेनों का संचालन बाधित

Indian Railways: कांटी और कपरपूरा के बीच तार टूटने की वजह से अचानक रुक गई. इस कारण ट्रेनों का इस रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे विभाग ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गाड़ी सुचारू रूप से चल नहीं पाई है.

By Ashish Jha | June 16, 2025 10:00 AM
an image

Indian Railways: मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर हेडवायर टूट जाने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. सोमवार की सुबह 15215 डेमू सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद कांटी और कपरपूरा के बीच तार टूटने की वजह से अचानक रुक गई. इस कारण ट्रेनों का इस रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे विभाग ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गाड़ी सुचारू रूप से चल नहीं पाई है.

बीच रास्ते में फंसा डेमू ट्रेन

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि तेज गर्मी में इस खड़ी हुई ट्रेन में फंसे रहने से वे काफी परेशान हैं. वो अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेचैन हैं. यात्रियों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस राहत या व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. तेज धूप में ट्रेन के ठहराव बच्चे और बूढ़े परेशान हैं. रेलवे प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है.

मरम्मत का काम जारी

समाचार लिखे जाने तक रेलवे तकनीकी टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. टीम तार की मरम्मत में जुटी हुई है और जल्द ही परिचालन को पुनः शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठंडा पानी और अन्य प्राथमिक जरूरतों का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर अन्य ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version