जंक्शन पर फिल्म के जरिए आग से बचाव की दी जानकारी

जंक्शन पर फिल्म के जरिए आग से बचाव की दी जानकारी

By LALITANSOO | May 14, 2025 10:11 PM
feature

फोटो – दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए शाम जंक्शन पर अग्नि सुरक्षा विभाग की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें यात्रियों को प्रोजेक्टर से सूचनात्मक फिल्म दिखायी गयी. इसका उद्देश्य उन्हें आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों व बचाव के तरीकों से अवगत कराना था. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व में अभियान चला. फिल्म में आग लगने के विभिन्न कारणों, शुरुआती संकेतों को पहचानने व आपातकालीन स्थिति में शांत रहकर उचित कदम उठाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यात्रियों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग व आग लगने पर सुरक्षित स्थानों पर निकलने के तरीकों को भी समझाया गया. इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए अग्नि सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है. ऐसे में यात्रियों को जागरूक करना और उन्हें संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार करना विभाग की प्राथमिकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version