फोटो – दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए शाम जंक्शन पर अग्नि सुरक्षा विभाग की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें यात्रियों को प्रोजेक्टर से सूचनात्मक फिल्म दिखायी गयी. इसका उद्देश्य उन्हें आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों व बचाव के तरीकों से अवगत कराना था. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व में अभियान चला. फिल्म में आग लगने के विभिन्न कारणों, शुरुआती संकेतों को पहचानने व आपातकालीन स्थिति में शांत रहकर उचित कदम उठाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यात्रियों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग व आग लगने पर सुरक्षित स्थानों पर निकलने के तरीकों को भी समझाया गया. इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए अग्नि सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है. ऐसे में यात्रियों को जागरूक करना और उन्हें संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार करना विभाग की प्राथमिकता है.
संबंधित खबर
और खबरें