प्रतिनिधि, मोतीपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता और सीडीपीओ कुमारी सुषमा ने सेमिनार का शुभारंभ किया. बीडीओ ने कहा कि मोतीपुर को सुपोषित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधार की संभावना है. बच्चों को नियमित टीकारण, गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद काउंसलिंग, सफाई आदि कार्यों को बेहतर ढंग से करने की आवश्यकता है. सेमिनार में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों की रेसिपी का प्रदर्शन किया. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, मीनू कुमारी, सीडीपीओ कुमारी सुषमा, एलएस फरहीन नाज, सुष्मिता कुमारी,पूनम कुमारी,कुमारी जयंती, बॉबी कुमारी, सुधा, नूतन, विभा, सविता कुमारी समेत अन्य सेविका उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें