मनीष राजा (वैज्ञानिक इ), मनोज बी चव्हाण (वैज्ञानिक डी) और वीके गौरव (वैज्ञानिक डी व संयुक्त निदेशक) ने भाग लिया. अपने-अपने क्षेत्र में विशेष जानकारी साझा की.
By Navendu Shehar Pandey | April 9, 2025 9:37 PM
मुजफ्फरपुर.
एमआइटी में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के तीन वैज्ञानिकों ने विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में विशेष व्याख्यान दिये. इसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण व आइएसओ प्रक्रियाओं की वास्तविक उपयोगिता से परिचित कराना था. मनीष राजा (वैज्ञानिक इ), मनोज बी चव्हाण (वैज्ञानिक डी) और वीके गौरव (वैज्ञानिक डी व संयुक्त निदेशक) ने भाग लिया. अपने-अपने क्षेत्र में विशेष जानकारी साझा की. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में मनीष राजा ने “ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ” विषय पर बताया. इस सत्र का समन्वय डॉ प्रमोद कुमार (सहायक प्रोफेसर) द्वारा किया गया, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मनोज बी. चव्हाण ने “पेयजल गुणवत्ता ” विषय पर व कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में वीके गौरव ने “सूचना सुरक्षा व नेटवर्क सुरक्षा ” पर व्याख्यान दिया. उन्होंने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की बढ़ती जरूरत व मानकों की भूमिका को विस्तार से समझाया. इस सत्र का समन्वय प्रो नैंसी प्रिया ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.