वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में फर्जी खाता खोल पेंशन राशि गबन मामले में विभाग ने एक बार फिर कर्मियों से पूछताछ शुरू की है. आशंका के दायरे में आने वाले सभी कर्मचारी पीएमजी कार्यालय के आइटी सेक्शन में कार्यरत हैं. कुछ कर्मी सहायक डाकपाल मेल के पद पर पदस्थापित हैं. कर्मियों से प्रभारी प्रवर डाक अधीक्षक सह उप डाक अधीक्षक ने अपने कार्यालय कक्ष में करीब तीन घंटे पूछताछ की. प्रभारी डाक अधीक्षक ने आइटी सेक्शन में कार्यरत से पूछताछ की गयी. हालांकि उन्होंने पूछताछ का विवरण देने के इंकार कर दिया. गौरतलब है कि पिछले साल प्रधान डाकघर में फर्जी तरीके से खाता खोल पेंशन मद के लाखों रुपये निकाल लिए गए थे. मामले का खुलासा होने पर प्रधान डाकघर के तीन कर्मियों पर नगर थाना में प्राथमिकी भी कराई गई थी. वहीं विभागीय सूत्रों ने बताया कि कर्मियों की भूमिका पर केंद्रीय मुख्य सतर्कता अधिकारी ने भी सवाल उठाये. उन्होंने इसकी जांच के लिए पीएमजी को आदेश दिया था. इसके आलोक में एक चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. इसमें उप निदेशक व डाक निरीक्षक स्तर के दो-दो पदाधिकारी शामिल हैं. इन्होंने भी दोनों कर्मियों से पीएमजी कार्यालय में पूछताछ की थी.
संबंधित खबर
और खबरें