मंत्री ने किया खबड़ा पोखर के विकास कार्यों का निरीक्षण, हटेगा अतिक्रमण

Inspection of development works

By Devesh Kumar | July 14, 2025 8:45 PM
an image

स्थानीय मुखिया द्वारा निजी फंड से करायी है तालाब की उड़ाही, लगभग नौ एकड़ में फैला है तालाब

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद सोमवार को खबड़ा पोखर का निरीक्षण किया. लगभग नौ एकड़ में यह तालाब बना है. अभी स्थानीय मुखिया प्रियम प्रिया द्वारा निजी फंड से पोखर की उड़ाही कराई गयी है. हालांकि, इसका निर्माण आवश्यक है. पोखर की जमीन पर अतिक्रमण भी है. मंत्री ने पोखर का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी से बातचीत किया. इसके बाद जल जीवन हरियाली योजना से इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की भी बात मंत्री ने कही. इससे पूर्व एक बार जिलाधिकारी को खुद निरीक्षण करने को कहा है. वहीं, मुशहरी सीओ को तुरंत अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया है. मंत्री ने मुखिया के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर मुखिया पति पंकज कुमार, खबड़ा सरपंच पति रवि ओझा, अजय कुमार, अरुण कुमार, उद्योगपति डॉ अभिषेक ओझा, अजय कुमार, अविनाश कुमार, अमूल्य कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version