साइबर थाने का तिरहुत रेंज के डीआइजी ने किया निरीक्षण, अनुसंधान को लेकर दिया निर्देश

Instructions for research

By CHANDAN | May 14, 2025 8:50 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला थाना परिसर स्थित साइबर थाने का बुधवार को तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानेदार डीएसपी हिमांशु कुमार व थाने में तैनात सभी इंस्पेक्टर व दारोगा को अनुसंधान को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. थाने में दर्ज साइबर फ्रॉड के बड़े कांडों का उन्होंने समीक्षा किया. आइओ को आगे के अनुसंधान को लेकर दिशा- निर्देश दिया है. जांच के दौरान आइओ के द्वारा क्या अलग किया जा रहा है, इसको लेकर भी उन्होंने आइओ से जानकारी ली. डीआइजी ने आइओ को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों मे जाकर भी अनुसंधान करें. अगर कोई साइबर अपराधी चिन्हित है तो उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर छापेमारी करें. मुजफ्फरपुर में सूबे के अन्य जिलों की तुलना में अधिक साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतें आती है. ऐसे में डीआइजी ने थानेदार को निर्देश दिया है कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने. शिकायत है उस पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान शुरू करें. ईएसएम जिस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, साइबर बुलिंग, ग्रूमिंग जैसे मामलों का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा किया जाता था अब उसका साइबर थाने की पुलिस भी जांच कर सकती है. साइबर डीआइजी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी सुशील कुमार समेत जिला पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version