BRABU में स्थापित होगा इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, शोधार्थियों को मिलेगी सुविधा

बीआरएबीयू में एक इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे शोधार्थियों को सुविधा मिलेगी. पीजी फिजिक्स विभाग को इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के लिए चुना गया है. बाद में इसके लिए एक समर्पित भवन का निर्माण किया जाएगा

By Anand Shekhar | August 24, 2024 9:30 PM
an image

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में रिसर्च और प्रायोगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय में इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा. साइंस संकाय के सभी विभागों के लिए यहां उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. सेंटर की स्थापना को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. कुलपति के आदेश पर कमेटी का गठन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

शोधार्थियों को मिलेगी सुविधा

इस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर में सभी विभागाें के शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर शोध कर सकेंगे. यहां सैंपल की टेस्टिंग भी की जाएगी. रिसर्च एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इसपर सहमति बनी है. इसके लिए पीजी भौतिकी विभाग का चयन किया गया है. बाद में इसके लिए डेडिकेटेड भवन के निर्माण की बात कही गयी है. इसमें टेक्नीशियन की भी व्यवस्था की जाएगी.

इन प्रोफेसरों को कमिटी में किया गया शामिल

सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के लिए बनी कमेटी में भौतिकी विभाग की प्राे.संगीता सिन्हा मुख्य भूमिका में होंगी. वहीं, कमेटी में साइंस फैकल्टी के सभी विभागाध्यक्षाें काे शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्राे.रजनीश गुप्ता, पीजी इतिहास विभाग के डाॅ गाैतम चंद्रा, पीजी रसायनशास्त्र के डाॅ राजेश कुमार और अंग्रेजी विभाग की डाॅ विनम्रता भी रखा गया है.

इंक्यूबेशन और इनोवेशन-बिजनेस लैब का भी होगा विकसित

विश्वविद्यालय में इंक्यूबेशन और इनोवेशन-बिजनेस लैब का गठन किया जाएगा. कुलसचिव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. इस लैब के लिए गठित कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो.आलोक प्रताप सिंह, डॉ जितेशपति त्रिपाठी, डॉ अभय नंदा श्रीवास्तव, डॉ चौधरी साकेत कुमार, डॉ अनिता कुमारी, रशियन विभाग की डॉ सुषमा कुमारी, डॉ शिवेश कुमार, डॉ निवेदिता कुमारी को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: जेडीयू ने बनाई 115 सदस्यों की नई कमेटी, युवा सदस्यों को दी तरजीह

लैक्चर कैप्चरिंग सिस्टम भी विकसित होगा

ऑडियो विजुअल, थियेटर और लैक्चर कैप्चरिंग सिस्टम भी विकसित होगा. इसमें डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ पयोली, डॉ प्रवेश पाठक को शामिल किया गया है. एनिमल हाउस के लिए डॉ विपुल वैभव, डॉ बृजकिशोर सिंह और डॉ जयनाथ कुमार, म्युजियम सेल के लिए प्रो.राजेश्वर सिंह, प्रो.प्रदीप कुमार चौधरी, डॉ गौतम चंद्रा, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी और डॉ मनीष कुमार झा काे शामिल किया गया है.

बैटरी ऑपरेटेड गोल्फ के लिए बनी कमेटी में प्रॉक्टर प्रो.बीएस राय, डीओ डॉ रमेश विश्वकर्मा और डॉ प्रवेश पाठक, क्रेच के लिए गठित कमेटी में डॉ अनुपम, डॉ कादंबनी, डॉ तूलिका सिंह और डॉ रेखा सिंह को रखा गया है. वहीं विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में एलुमनाई एसोसिएशन, डॉ अंकिता सिंह और डॉ अंजलि चंद्रा को शामिल किया गया है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version