परीक्षा देने के लिए कॉलेज आयी इंटर की छात्रा गायब, दहशत में परिजन

परीक्षा देने के लिए कॉलेज आयी इंटर की छात्रा गायब, दहशत में परिजन

By CHANDAN | July 1, 2025 8:18 PM
an image

: नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की घटना : सीसीटीवी में कॉलेज में जाते छात्रा की तस्वीर हुई कैद : मुसहरी थाना के बड़ी कोठिया की रहने वाली है छात्रा संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज में इंटर की परीक्षा देने आयी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गयी है. गायब छात्रा मुसहरी थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव की रहने वाली है. उसके पिता ने सोमवार की सुबह 10 बजे कॉलेज के गेट पर ड्रॉप किया था. सीसीटीवी में छात्रा कॉलेज के अंदर जाते हुए दिख रही है. लेकिन, बाहर निकलने का कोई फुटेज परिजन को नहीं मिला है. इससे उनको अनहोनी की आशंका सता रही है. छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बच्ची मोबाइल नहीं रखती थी. मामले को लेकर छात्रा के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छात्रा की खोजबीन में जुट गयी है. छात्रा के पिता ने नगर थानेदार को बताया है कि उसकी बेटी की इंटर की परीक्षा चल रही थी. वह सोमवार की सुबह अपनी बेटी को घर से बाइक से कॉलेज लेकर पहुंचे. गेट पर बेटी को ड्रॉप करके चले गये. दोपहर एक बजे जब छुट्टी के समय बेटी को लाने गाया तो उसकी बेटी कॉलेज में नहीं थी. उसकी सहेलियों व शिक्षकों से पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं मिला. अपने रिश्तेदारों व शहर में काफी जगहों पर खोजबीन की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिल पाया है. नगर थानेदार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version