PFI के अफरोज से रिमांड पर पूछताछ जारी, याकूब ने करायी थी रियाज मौरिफ से मुलाकात

PFI Member Arrested: मो. अफरोज ने पुलिस के दबिश के कारण विशेष यूएपीए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद बरूराज पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. पांच दिनों का कोर्ट से रिमांड मिला है.

By Paritosh Shahi | March 17, 2025 7:54 PM
an image

PFI Member Arrested: पीएफआइ के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज को बरूराज पुलिस ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से पूछताछ के लिए रिमांड पर ले आयी है. मिठनपुरा थाने पर रखकर उससे रविवार दोपहर से पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस की अलग- अलग टीम के अलावा राज्य के कई जांच एजेंसियों के अधिकारी भी मिठनपुरा थाने पहुंच कर मो. अफरोज से पूछताछ की है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना के कस्बा गांव का रहने वाला है. डीएसपी पश्चिमी सह केस की आइओ सुचित्रा कुमारी सोमवार को मिठनपुरा थाने पहुंच कर अफरोज से पीएफआइ के उत्तर बिहार में फैले नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. बताया जा रहा है कि 24 घंटे से अधिक समय की लंबी पूछताछ के दौरान मो. अफरोज ने नेटवर्क के बारे में गोल- मटोल जवाब दे रहा है. उसने अब तक जो जानकारी दी है कि याकूब उसका बचपन का दोस्त था. उसके साथ पढ़ाई की थी. उसने ही पीएफआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज मौरिफ से उसकी मुलाकात करवायी थी. इस दौरान रियाज मौरिफ ने उसको अपने साथ जुड़ने की बात कही थी. कुछ दिनों बाद उसको पता चला कि उसके ऊपर एफआइआर दर्ज की गयी है. वह तमिलनाडु में छिपकर पाइलिंग का काम करने लगा.

इंस्पेक्टर विकास कुमार ने एफआईआर में क्या बताया

एनआइए के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पांच फरवरी 2023 को बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि पीएफआइ के संगठन से जुड़ने के केस में फरार चल रहे आरोपी को मो. बेलाल उर्फ इरशाद को पिछले साल पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के हरपुर किशुनी से गिरफ्तार किया था. उससे पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि चार से पांच साल पहले वह चकिया के कुनवा के रहने वाले रियाज मारूफ के संपर्क में आया था. वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ)का सक्रिय सदस्य था.

रियाज मारूफ के माध्यम से मो. बेलाल पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के याकूब खान के संपर्क में आया था. उन लोगों ने उसको पीएफआइ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद वह 2020 में पीएफआइ से जुड़ गया. जब वह ट्रेनिंग पीरियड में था तो उसका संपर्क पीएफआइ से जुड़े कई लोगों के साथ हुआ था. इसमें तमिलनाडु के मो. रोसलेन, दरभंगा जिले के मो. सनाउल्लाह, मधुबनी जिले के तौसीफ, अनसारूल हक, बिहार शरीफ के शमीम अख्तर व पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के मो. अफरोज प्रमुख रूप से शामिल है.

फिजिकल ट्रेनिंग में भी भाग लेता था

मो. बेलाल ने बिहार समेत दूसरे राज्यों में पीएफआइ की ओर से दी जाने वाली फिजिकल ट्रेनिंग में भी भाग लिया था. साथ ही पीएफआइ की ओर से निकाली जाने वाली रैली जो चकिया व दरभंगा में आयोजित हुई थी उसमें भी भाग लिया. पटना के फुलवारी शरीफ में 2022 में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी शामिल हुआ था. 2022 में जब पीएफआइ को सरकार ने प्रतिबंधित संगठन घोषित किया तब रियाज मारूफ गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग व अन्य गतिविधि संचालित करने लगा.

व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो मैसेज भेजकर मो. बेलाल को याकूब खान, सुल्तान व उस्मान के साथ गोपनीय तरीके से मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाने के परसौनी में बुलाया था. यहां पीएफआइ कनेक्शन को लेकर एक बैठक की थी. मो. बेलाल के बयान के आधार पर एनआइए ने इंस्पेक्टर विकास के नेतृत्व में बरूराज पुलिस के सहयोग से परसौनी गांव में रियाज मारूफ के रिश्तेदार मो. कादिर अंसारी के घर पर छापेमारी की थी. यहां पीएफआइ से जुड़ा प्रिंट बैनर, दो तलवार, पीएफआइ का झंडा आदि बरामद हुआ था.

कोर्ट में दायर हो चुकी है चार्जशीट

इसी मामले में एनआइए की ओर से प्राथमिकी बरूराज थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद रियाज महरूफ को पिछले माह मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बरूराज पुलिस ने पटना के बेउर जेल में बंद पीएफआइ के मास्टर ट्रेनर याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उम्सान , मो. बेलाल को न्यायिक रिमांड पर लिया था. बरूराज पुलिस इस कांड में रियाज मौरिफ, बेलाल, याकूब व कादिर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है.

इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version