मॉडल अस्पताल में आज से आइपीडी सेवाएं शुरू, जनरल वार्ड भी शिफ्ट मुजफ्फरपुर: जिले के मरीजों को आज से मॉडल अस्पताल में इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आइपीडी) की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही जनरल पुरुष वार्ड भी मॉडल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिये गये हैं, जिसका अर्थ है कि अब भर्ती होने वाले सभी मरीज मॉडल अस्पताल में ही रहेंगे. रविवार को सभी आवश्यक सामानों को सफलतापूर्वक शिफ्ट कर उनका ट्रायल भी कर लिया गया. चरणबद्ध तरीके से मिलेंगी सुविधाएं अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन थिएटर (ओटी), इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) और इमरजेंसी मरीजों को अभी भर्ती नहीं किया जाएगा. इसका मुख्य कारण जनरेटर सुविधा का अभाव है, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत हो सकती है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में मॉडल अस्पताल में ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं शुरू की गयी थीं. सभी उपकरण लगने के बाद, 15 जून से मरीजों को मॉडल अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी, और अंततः पूरा अस्पताल इसी नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. नयी व्यवस्था और वार्ड का खाका मॉडल सदर अस्पताल के नये भवन में मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं: निचले तल (ग्राउंड फ्लोर): यहां 20 बेड की इमरजेंसी सुविधा तैयार की गयी है. इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की प्रारंभिक जांच के लिए एक ट्रायल रूम बनाया गया है. जांच के बाद बीमारी की गंभीरता के आधार पर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के येलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जाएगा. पहले तल (फर्स्ट फ्लोर): इस मंजिल पर आइपीडी और ओटी की व्यवस्था की गयी है. यहीं पर मेडिकल वार्ड और सर्जरी वार्ड भी स्थापित किये गये हैं. डॉ. बाबू साहब झा ने रविवार देर शाम मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया और कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुष्टि की कि सोमवार से आइपीडी सेवाएं शुरू हो जायेंगी और सभी आवश्यक बेड व सामग्री स्थानांतरित कर दी गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें