IPS Kota Kiran: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए सिटी एसपी कोटा किरण कुमार? पहले भी जिले में दे चुके हैं सेवा

IPS Kota Kiran: आईआईटी ग्रेजुएट और 2021 बैच के आईपीएस कोटा किरण कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है। पूर्व में सरैया और डेहरी में सेवा दे चुके हैं. पढे़ं उनके जीवन के बारे में…

By Aniket Kumar | June 15, 2025 10:33 AM
an image

IPS Kota Kiran: बिहार सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सख्ती और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए 18 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. मुजफ्फरपुर में 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी कोटा किरण कुमार को सिटी एसपी नियुक्त किया गया है. तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले कोटा किरण कुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल स्कूल से की थी और बाद में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी की और 2021 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें 96वीं रैंक दिलाई, जो उनके शैक्षणिक और प्रशासनिक कौशल का प्रमाण है.

सरैया में थानेदार के रूप में थे तैनात

आईपीएस बनने के बाद कोटा किरण कुमार की पहली तैनाती मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना में हुई थी, जहां थानेदार के रूप में उन्होंने कई संगीन मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी करवाई और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया. बाद में उन्हें डेहरी अनुमंडल में एसडीपीओ पद की जिम्मेदारी दी गई, जहां भी उन्होंने अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य किया. इन सभी तैनातियों में उनकी कार्यशैली और नतीजों ने उन्हें प्रशासनिक हलकों में एक सक्षम और कर्मठ अधिकारी के रूप में स्थापित कर दिया.

पहले से ही बनी हुई है छवि

हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किए गए बड़े आईपीएस तबादलों के तहत कोटा किरण कुमार को मुजफ्फरपुर शहर का सिटी एसपी बनाया गया है. उनकी यह तैनाती इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि पहले से ही जिले में उनकी सकारात्मक छवि बन चुकी है. शहर में बढ़ते अपराध, ट्रैफिक नियंत्रण, और कानून व्यवस्था की चुनौतियों के बीच आम जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

ALSO READ: Bihar Bhumi: राजस्व विभाग ने जारी किया नया फरमान, सभी रैयतों के लिए जरूरी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version