अप एवं डाउन की यह ट्रेन सोनपुर-समस्तीपुर के बीच 20 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. लॉकडाउन के बाद सोनपुर मंडल की यह पहली सवारी गाड़ी होगी. ट्रेनों में टिकट के लिए यूटीएस काउंटर खोला जायेगा, जिससे यात्री अपनी टिकट बुक कर यात्रा कर सकेंगे.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यात्रा करनी होगी. यात्री दो गज की दूरी व मास्क का इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही सभी छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का टिकट मिलेगा. गाड़ी संख्या 03267 समस्तीपुर से सुबह 6 बजे खुलेगी. यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे मुजफ्पुरपुर जंक्शन पहुंचेगी.
पांच मिनट के ठहराव के बाद सुबह 7.15 बजे ट्रेन हाजीपुर के रास्ते सोनपुर के लिए रवाना हो जायेगी. वापसी में गाड़ी 03268 सोनपुर से शाम छह बजे खुल कर हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की के रास्ते मुजफ्फरपुर शाम 7.45 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए रवाना हो जायेगी. समस्तीपुर में रात 9.15 बजे पहुंचने का समय निर्धारित है
Posted by : Sumit Kumar Verma