मीनापुर: नगर पंचायत, मीनापुर में जेम पोर्टल से खरीदारी व इ-पॉश से टेंडर का मामला गरमाने लगा है. उप मुख्य पार्षद विनोद पासवान ने डीएम व एसडीओ पूर्वी को आवेदन देकर इसमें भारी अनियमितता होने व सरकारी राशि की बंदरबांट किये जाने का आरोप लगाया है. कहा है कि जेम पोर्टल से जिन-जिन सामान की खरीदारी की गयी है, उसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है. इन सामान की खरीदारी के लिए बनाये गये मापदंड के अनुरूप कोई भी सामान नहीं है. जो सामान खरीदे गये हैं, वह किस कम्पनी का है, इसकी जानकारी नहीं है. सभी सामान लोकल खरीदने व अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकारी राशि की बंदरबांट किये जाने की बात कही है़ डीएम से खरीदे गये सामान की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें