प्रतिनिधि, कुढ़नी कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीद प्रमोद के माधोपुर सुस्ता स्थित स्मारक स्थल पर 26 वां शहादत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद प्रमोद ग्रुप आफ एजुकेशन के छात्र अध्यापकों एवं छात्र अध्यापिकाओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद प्रमोद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि में शहीद प्रमोद की श्रद्धेय माता दौलती देवी सहित सेवा के कार्यरत सैनिक, पूर्व सैनिक संगठन के सभी पदाधिकारी शिक्षाविद् प्रशासनिक पदाधिकारी पंचायती राज के पदाधिकारी, युवा, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी शहीद प्रमोद को पुष्प अर्पित नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. सभा में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि देश के प्रति शहीद प्रमोद का बलिदान सर्वोपरि है. दुनिया जब अन्य देश के दुश्मनों से घिर जाती है तो सेना अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमारी रक्षा करते है. इसलिए नैतिक कर्तव्य समझ सेना का आदर करें. पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम प्रवेश सिंह ने शहीद प्रमोद के बलिदान को देश का समाज का एक-एक बच्चा इस कुर्बानी को याद रखें. पूर्व सैनिक संघ के कोऑर्डिनेटर सूबेदार मेजर अरविंद कुमार ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने शहीद के परिजनों को पाग़ देकर पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया. वहीं शहीद प्रमोद के बड़े भाई श्यामनंदन यादव ने भी भाई की शहादत को याद कर भावुक हो गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील प्रसाद यादव, राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुशवाहा, महेश राय, पूर्व जिला पार्षद संजय पासवान, रामप्रवेश यादव, पूर्व प्रमुख उषा सिंह, श्रीकांत राय, मुखिया सकरी सरिया अनीश सिंह इत्यादि की भूमिका रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहित प्रमोद सेवा समिति के सचिव सह सहित प्रमोद ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के निदेशक श्याम नंदन कुमार यादव और संचालन संस्था के पदाधिकारी हरिशंकर भारती ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें