उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रबुद्ध यादव मंच के तत्वावधान में रविवार को न्यू जीरो माइल स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव को जयशंकर प्रसाद यादव ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. डॉ गोरेलाल यादव ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर चिंता जताई और कहा कि इनसे बचना व समाज को बचाना हम सबका कर्तव्य है. डॉ यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज की पिछड़ी स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समाज के बच्चे अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते, इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हरिवंश प्रसाद यादव, पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता के.पी. यादव, सुरेश कुमार, प्रोफेसर गगन देव यादव, धीरेंद्र कुमार बिराना, विद्यानंद यादव, योगेंद्र राय, रामाश्रय राय, डॉ मुसाफिर राय, राम इकबाल राय, अभिमन्यु कुमार, भुवनेश्वर राय, रघुनाथ राय, इं. गौरी शंकर राय, उमाशंकर यादव, राजदेव राय, डॉ नंदकिशोर राय, राम श्रेष्ठ राय, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें