कुरीतियों से बचना और समाज को बचाना हम सब की जिम्मेदारी

It is our responsibility to save the society

By Vinay Kumar | June 15, 2025 9:22 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रबुद्ध यादव मंच के तत्वावधान में रविवार को न्यू जीरो माइल स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव को जयशंकर प्रसाद यादव ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. डॉ गोरेलाल यादव ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर चिंता जताई और कहा कि इनसे बचना व समाज को बचाना हम सबका कर्तव्य है. डॉ यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज की पिछड़ी स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समाज के बच्चे अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते, इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हरिवंश प्रसाद यादव, पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता के.पी. यादव, सुरेश कुमार, प्रोफेसर गगन देव यादव, धीरेंद्र कुमार बिराना, विद्यानंद यादव, योगेंद्र राय, रामाश्रय राय, डॉ मुसाफिर राय, राम इकबाल राय, अभिमन्यु कुमार, भुवनेश्वर राय, रघुनाथ राय, इं. गौरी शंकर राय, उमाशंकर यादव, राजदेव राय, डॉ नंदकिशोर राय, राम श्रेष्ठ राय, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version