औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की ओर से 12 केंद्रों पर परीक्षा हुई. सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक परीक्षा ली गयी. कई जिलों से पहुंचे करीब छह हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए. कई स्तर पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया गया. बायोमेट्रिक सत्यापन, आइरिश स्कैन भी किया गया. नीतीश्वर कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित व विज्ञान के कुछ प्रश्न उलझाऊ थे. जीएस के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने आसान बताया.
संबंधित खबर
और खबरें