मुजफ्फरपुर को मिलेगा जल शक्ति मंत्रालय का नया केंद्र, अब बाढ़ व जल निगरानी होगी बेहतर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नया उप मंडल कार्यालय बनाया जाएगा, जिससे नदी प्रबंधन और जल संसाधन निगरानी को मजबूती मिलेगी. प्रशासन ने भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नया भवन जल गुणवत्ता, तटबंध देखरेख और बाढ़ प्रबंधन में सहायक होगा.

By Anshuman Parashar | March 27, 2025 8:29 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बूढ़ी गंडक उप मंडल कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने का पत्र भेजा गया है. प्राथमिकता नदी के किनारे की सरकारी भूमि को दी जा रही है ताकि जल निगरानी, तटबंधों की देखभाल और बाढ़ प्रबंधन जैसे कार्य प्रभावी ढंग से हो सकें.

बिहार के आठ जिलों में होंगे नए जल प्रबंधन कार्यालय

राज्यभर में जल संसाधन प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए आठ जिलों में उप मंडल कार्यालय बनाए जा रहे हैं. इनमें मुजफ्फरपुर के अलावा कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, गया, देहरी ऑन सोन और छपरा शामिल हैं. इन कार्यालयों के माध्यम से जल गुणवत्ता निगरानी, जल स्तर प्रबंधन और तटबंध सुरक्षा से जुड़े कार्यों को और अधिक व्यवस्थित किया जाएगा.

स्थायी भवन से बढ़ेगी प्रशासनिक दक्षता

वर्तमान में मुजफ्फरपुर का जल शक्ति कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है, जहां जगह की कमी के कारण कागजातों के रखरखाव में समस्या आती है. नए भवन के निर्माण से कार्यालय संचालन में सुधार आएगा और जल संसाधन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा.

ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

जल शक्ति मंत्रालय जल प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण और जल स्तर निगरानी के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नए कार्यालयों के निर्माण से जल संसाधन प्रशासन को नई मजबूती मिलेगी और नदियों के संरक्षण व प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version