Home बिहार मुजफ्फरपुर आज से नये एलएचबी कोच के साथ चलेगी जननायक एक्सप्रेस

आज से नये एलएचबी कोच के साथ चलेगी जननायक एक्सप्रेस

0
आज से नये एलएचबी कोच के साथ चलेगी जननायक एक्सप्रेस

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जननायक एक्सप्रेस में यात्री अब आरामदायक सफर कर सकेंगे. गाड़ी संख्या- 15211-15212 जननायक एक्सप्रेस 18 मार्च मंगलवार से एलएचबी कोच के साथ दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दरभंगा और शालीमार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15211-15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के एक आइसीएफ रैक को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. यह बदलाव दरभंगा से 18 मार्च से व अमृतसर से 20 मार्च से प्रभावी होगा. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए ट्रेनों में पुराने परंपरागत कोच (आइसीएफ) की जगह नयी तकनीक वाले लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए हैं. इनमें सीटें ज्यादा है और आरामदायक है. करीब दो दशकों बाद यात्रियों को पुराने कोच से छुटकारा मिलेगा. अब नये एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन दरभंगा से अमृतसर जाएगी. बता दें कि इन कोचों में डिस्क ब्रेक का उपयोग होता है, जो अधिकतम गति को बढ़ावा देते हैं, और दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित होते हैं. इनमें बैठने की क्षमता आइसीएफ कोचों से अधिक होती है. दो मार्च को मुजफ्फरपुर से हुई थी रवाना यह ट्रेन बीते दो मार्च को मुजफ्फरपुर के एक नंबर प्लेटफार्म से होकर समस्तीपुर मंडल को भेजा गया था. नयी ट्रेन विश्व के सबसे अधिक रेल कोच के निर्माण करने वाले उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित फैक्ट्री में तैयार किया गया है. रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को यह कोच नार्थ इस्टर्न रेलवे को सौंपा गया. एक मार्च को लखनऊ से इस खाली कोच को रवाना किया गया. वहीं दो मार्च रविवार को यह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोपहर करीब 12.26 बजे पहुंची थी. इस ट्रेन के सारे कोच साधारण श्रेणी के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version