
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने रविवार को दामोदरपुर गुमटी के समीप एक विवाह भवन में अति पिछड़ा संवाद कार्यक्रम किया. अध्यक्षता संचालन जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ देवेंद्र सहनी और धन्यवाद ज्ञापन सौरभ कुमार साहेब ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और सूबे की मंत्री शीला मंडल थी. चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि अति पिछड़ा की आवाज और हितैषी का दूसरा नाम नीतीश कुमार है. उन्होंने संगठन से लेकर सरकार तक बेहतर तरीके से अति पिछड़ा के कार्यों को क्रियान्वयन किया. मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अति पिछड़ा की बेटी बहू विधानसभा पहुंच रही है, यह नीतीश कुमार की देन है. इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चंद्रवंश, जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, वरिष्ठ नेता नरेंद्र पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरि ओम कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंबरीश सिन्हा, इरफान अहमद दिलकश, गोपाल कृष्ण ठाकुर, रामदत्त महतो, श्याम सुंदर पटेल, राजू तुरहा, अजय मंडल, अनिल राम, राम प्रवेश साहनी, मणि भूषण, ललन शाह, मनु शर्मा, धर्मेंद्र सहनी, राजीव कुमार बबलू मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है