नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति, बारिश में जलमग्न होगा शहर

नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति, बारिश में जलमग्न होगा शहर

By Devesh Kumar | May 23, 2025 8:39 PM
an image

::: नगर आयुक्त ने सफाई से जुड़े अधिकारी व कर्मियों को चेताया

::: नगर आयुक्त खुद उतरे सड़क पर, अंचल स्तर पर मीटिंग कर ले रहे फीडबैक

फोटो माधव : 30

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून की दस्तक से पहले ही मुजफ्फरपुर नगर निगम की तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े हो गये हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर भले ही लगातार सख्ती के साथ नाला उड़ाही के आदेश दे रहे हैं. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिस तरीके से अब तक नाले की उड़ाही हुई है, उसे देखकर जानकारों का मानना है कि नाला उड़ाही नहीं होने से इस बार मुजफ्फरपुर शहर जलमग्न हो सकता है. नाले और कल्वर्ट की उड़ाही के नाम पर ””आई वॉश”” (सिर्फ खानापूर्ति) होने का आरोप लग रहा है. ठीक वैसे ही जैसे तीन साल पहले हुआ था, जब बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया था. हाल ही में हुई हल्की बारिश ने ही निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है, जिस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मियों को गलत रिपोर्ट देने पर फटकार भी लगायी है. अब नगर आयुक्त अंचल स्तर पर समीक्षा कर छोटे-बड़े नाले व कल्वर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं.

बैठक में खुली पोल, दिया सख्त निर्देश

शुक्रवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मुख्य उद्देश्य मानसून पूर्व वार्डों की समस्याओं का निराकरण करना था. अंचल संख्या एक के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 और 6 के वार्ड पार्षदों ने इसमें भाग लिया, जिनमें वार्ड संख्या एक के उमेश प्रसाद गुप्ता, वार्ड संख्या 2 की गायत्री चौधरी और वार्ड संख्या 6 के मो जफीर फरियादी उपस्थित थे. बैठक में उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वार्ड निरीक्षक भी मौजूद रहे. इस दौरान अंचल में व्याप्त अनेक समस्याओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया.

मॉनसून पूर्व नाला उड़ाही करें शत-प्रतिशत : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने सभी वार्ड निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिया है. अपने-अपने वार्डों में मानसून पूर्व नाला उड़ाही का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें. सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि संवेदकों द्वारा सड़कों एवं नालों का निर्माण कार्य जो समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया है, ऐसे संवेदकों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराये. बिजली विभाग से वार्तालाप कर सड़कों पर लटक रहे विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version