सुपना गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के सुपना गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत कथा यज्ञ को लेकर शनिवार को 151 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से 151 कलश यात्रियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था गाजे बाजे के साथ सुपना गांव, डॉ मदन मोहन शाही चौक होते हुए सुपना हाट पहुंची.जहां आचार्य पंडित काशीनाथ झा द्वारा वैदिक रीति से पूजा अर्चना के बाद पहलेजा घाट से टैंकर से लाये गये गंगाजल से जलबोझी करायी गयी़ उसके बाद कलश यात्रियों का जत्था जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचा.जहां प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ किया गया.मौके पर ग्रामीण मोहन चौधरी,शंकर चौधरी,अरुण चौधरी,कामेश्वर सिंह,संजय चौधरी,अभय निर्भय आदि ने बताया कि श्री हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह श्रीमद भागवत कथा यज्ञ का आयोजन 28 जून से 4 जुलाई तक किया जायेगा. प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक वृंदावन से आये संत श्री मणिकांत ठाकुर जी महाराज द्वारा कथा कही जायेगी़ वहीं अंतिम दिन 4 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ रात्रि जागरण होगा. मौके पर राजू चौधरी, छोटन पासवान, मुकुल चौधरी, संतोष चौधरी, अरुण राय, भगीरथ पासवान, भुनेश्वर सिंह, सरपंच जितेंद्र पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें