Home बिहार मुजफ्फरपुर कटिहार-अमृतसर छह दिन बदले रास्ते से जायेगी

कटिहार-अमृतसर छह दिन बदले रास्ते से जायेगी

0
कटिहार-अमृतसर छह दिन बदले रास्ते से जायेगी

मुजफ्फरपुर. गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित टिनिच-गौर-बभनान स्टेशनों के बीच अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य होंगे. ऐसे में ब्लॉक को लेकर दो ट्रेन का मार्ग बदला गया है. जिसमें 13, 20 व 27 जनवरी व 3, 10 व 17 फरवरी को कटिहार से खुलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 15707 बदले मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. वहीं 15, 22 व 29 जनवरी, 05, 12 व 19 फरवरी को सहरसा से खुलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. यह जानकारी सीपीआरओ ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version