ऐसे किया सम्मानित
विद्यालय के फाउंडर महेश प्रसाद श्रीवास्तव और उमरेश देवी ने केशर और उनकी मां कुमारी रानी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही कुमारी रानी जो अपने बेटे की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा प्रेरित करती रही हैं, के त्याग और हौसला को प्रेरणादायी बताया. उन्होंने कहा कि कुमारी रानी ने हमेशा अपनी बेटी के हुनर को बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत की है. उनके इस संघर्ष ने ही केशर को इस मुकाम तक पहुंचाया है. केशर की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है.
हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं. केशर की इस उपलब्धि से न केवल उसका, बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है. उसकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और हम उम्मीद करते हैं कि वह आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी. विद्यालय परिवार की ओर से हम सभी को इस गर्वित अवसर पर बधाई देते हैं और हम केशर की भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
जीवन श्रीवास्तव, चेयरमैन जीवन इंटरनेशनल स्कूल, मोतिहारी
सम्मान में मिला 5100 का चेक
विद्यालय के निदेशक मनोज रंजन और स्वर्णिम श्रीवास्तव ने केशर को मेडल देकर सम्मानित किया. चेयरमैन जीवन श्रीवास्तव ने केशर को 5100 रुपये का चेक सौंपते हुए कहा, कि हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं. केशर की यह उपलब्धि न केवल उसके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मुकेश कुमार, तनुजा, दिव्या, निधि, शिप्रा, राजेश कुमार, अन्नू श्रीवास्तव, दीपेंद्र कुमार और श्वेता गुप्ता आदि सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.