मुजफ्फरपुर में दस दिवसीय खादी मेला शुरू, 120 संस्थाओं के स्टॉल लगे, वस्त्र समेत ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध

मुजफ्फरपुर के खादी भवन कैंपस में पहली बार खादी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 120 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जहां लोगों को विभिन्न तरह की चीजें देखने को मिलेगी.

By Anand Shekhar | June 8, 2024 9:14 PM
an image

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शनिवार को शहर के गौशाला रोड स्थित खादी भवन के कैंपस में 10 दिवसीय खादी मेला का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया. डीएम ने कहा कि पूर्व में भी शहर में खादी मेला का आयोजन किया गया था, जिसके प्रति लोगों का खूब रुझान देखने को मिला था.

इस साल खादी भवन के कैंपस में पहली बार यह मेला लगाया गया है जिसमें 120 से अधिक संस्थाओं ने स्टाल लगाया है. सभी स्टाल में बिहार के विभिन्न जिलों में निर्मित उत्पादों की खरीदारी की जा सकती है. यह मेला दोपहर एक बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा.

मेला में खादी, हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, जीविका समूह व दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है. मेला से लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही खरीदारों व उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में निश्चित रूप से आना चाहिए.

मेला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है. यहां गर्मियों में राहत दिलाने वाली खादी के कपड़े व ग्रामोद्योगी उत्पाद भी उपलब्ध है. मेले में कई लोग मशीनसे कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है.

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का इस वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन देकर उद्यमी जल्द इस योजना का लाभ उठा पायेंगे. जिला उद्योग के महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने बताया कि खादी मेला सह उद्यमी बाजार में 120 से अधिक स्टॉल लगाये गये है. जिसमें 50 स्टॉल राज्य की खादी संस्थाओं को आवंटित किये गये हैं.

हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित व आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जो उपभोक्ताओं को काफी आकर्षित कर रही है. इस मौके पर इस मौके पर डीडीसी आशुतोष कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रबंधक विजय शंकर प्रसाद, सहायक लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान अहमद व मेला प्रभारी अभय सिंह व अन्य मौजूद रहे.

Also Read: बिहार से दूसरी बार संसद पहुंचेंगे नक्सलवादी धारा के दो चेहरे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version