प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी जीवछ कॉलेज के समीप एनएच-27 पर दो ट्रकों की हुई भीषण टक्कर में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी़ वहीं चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चालक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान उतर प्रदेश के महाराजगंज जिले के छितवलिया निवासी नेयाज अहमद खान के पुत्र इम्तियाज खान के रूप में हुई है़ जख्मी चालक सबरे आलम है. बताया गया कि ट्रक मुजफ्फरपुर से बेतिया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मोतीपुर जीवछ महाविद्यालय के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस दौरान खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद एक ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया़ उन्होंने बताया कि परिजनों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें