भूमि रिकॉर्ड में सेंध: अभिलेखागार से गायब हुए खतियान, विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Khatian disappeared from the archives

By Prabhat Kumar | May 19, 2025 8:21 PM
an image

जिले के 11 अंचलों के लगभग 40 मौजा के खतियान अंचल अभिलेखागारों से लापता मुशहरी अंचल में सबसे अधिक खतियान गायब मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के अंचल अभिलेखागारों से बड़ी संख्या में खतियान गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खतियानों की स्कैनिंग के दौरान इस गड़बड़ी का पता चला था, जिसकी जानकारी स्कैनिंग एजेंसी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को दी थी. अब रैयतों ने भी पदाधिकारियों को आवेदन देकर खतियान गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, जिले के 11 अंचलों के लगभग 40 मौजा के खतियान अंचल अभिलेखागारों से लापता हैं. मुशहरी अंचल में सबसे अधिक खतियान गायब बताए जा रहे हैं. गायब खतियानों में शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण इलाके जैसे सिकंदरपुर, सरैयागंज और माड़ीपुर भी शामिल हैं. खतियानों के गायब होने से रैयतों को अपनी जमीन से जुड़े रकिार्ड प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी सोनी कुमारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने मुशहरी की वर्षा कुमारी से प्राप्त एक आवेदन भी संलग्न किया है, जिसमें गायब खतियान का उल्लेख है. विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version