Muzaffarpur : अपहृत बच्चा बरामद, चचेरा भाई निकला अपहरण का मास्टरमाइंड

Muzaffarpur : अपहृत बच्चा बरामद, चचेरा भाई निकला अपहरण का मास्टरमाइंड

By ABHAY KUMAR | May 10, 2025 9:17 PM
feature

प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र से अपहृत सात वर्षीय बच्चे को अपहर्ता पांचवें दिन उसके घर के पीछे शुक्रवार की देर रात छोड़ फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर पूछताछ की़ अपहरण के आरोपी व चचेरे भाई रमेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित नगर परिषद के वार्ड-2 निवासी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके सात वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार राम का अपहरण तीन मई 2025 की शाम कर लिया गया था. खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर उसी रात बेटे के अपहरण का आवेदन थाने में दे दिया, जिसमें पीड़ित ने अपने सगे भाई योगेन्द्र राम के पुत्र रमेश कुमार पर पुत्र के अपहरण करने की आशंका जतायी थी. आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने दारोगा अभिषेक मिश्रा, पुरुषोत्तम यादव, राखी कुमारी की टीम बनाकर बच्चे की खोज में लगा दिया़ पीड़ित गजेन्द्र कुमार ने बताया कि वह जीविका में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. तीन मई की शाम घर पहुंचने पर उसके परिजन द्वारा पता चला कि शाम 4:30 बजे से ही ऋषि गायब है. आसपास खोजने के बाद नहीं मिलने पर पीड़ित पिता ने डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी़ इसके बाद डायल 112 की टीम घर पहुंच छानबीन की. कहीं से कोई सुराग नहीं मिलने पर गजेन्द्र ने उसी दिन देर रात कांटी थाना में आवेदन दिया. प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से बच्चे की खोजबीन शुरू की. इसी बीच बच्चे की खोज के लिए गठित टीम को दिल्ली में बच्चे के होने का सुराग मिला. इसके बाद कार्रवाई किये जाने के डर से अपहरण के मास्टमाइंड रमेश ने सात मई 2025 की रात लगभग 01:08 बजे बच्चे को उसके घर के पास छोड़ फरार हो गया. इसकी सूचना गजेन्द्र ने कांटी थाने को दी. थानाध्यक्ष ने बताया बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चे को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. नामजद रमेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version