Muzaffarpur : अपहृत बालक की हत्या कर शव जनेरा के खेत में फेंका

Muzaffarpur : अपहृत बालक की हत्या कर शव जनेरा के खेत में फेंका

By ABHAY KUMAR | April 28, 2025 9:00 PM
feature

प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में मंगलवार की दोपहर एक बालक का क्षत-विक्षत शव चंवर में जनेरा के खेत से बरामद किया गया़ इसके बाद लोगों का हुजूम चौर में उमड़ पड़ा़ बालक सरहंचिया गांव निवासी शंभू सहनी का पांच वर्षीय पुत्र अमन कुमार था. घटना से लोगों में आक्रोश है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ बालक के पिता ने हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है़ घास से काट रहे लोगाें ने देखा शव, कपड़ों से हुई पहचान बताया गया कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे चौर में घास काट रहे ग्रामीणों ने बालक के शव को खेत में सड़ी-गली अवस्था में देखकर शोर मचाया़ मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी शहरेयार अख्तर, कटरा इंस्पेक्टर, दारोगा रोशन मिश्रा, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. दारोगा मनोज सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विशेष जानकारी जुटायी जा रही है. शव चंवर में फेंककर साक्ष्य छुपाने की कोशिश बालक के पिता शंभू सहनी ने देर शाम थाने को आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है़ कहा है कि उक्त आरोपियों ने मेरे पुत्र की अपहरण कर हत्या कर दी और शव को चंवर में फेंककर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की है. दावा किया कि उसे एक सप्ताह पूर्व कुछ लोगों ने सबक सिखाने की धमकी दी थी. देर शाम तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. तेजाब से शव जलाने की आशंका, पैर काट दिया था अपहृत बालक की हत्या अपहर्ताओं ने बेरहमी से की है़ लोगों ने बताया कि बालक का पैर काटकर अलग कर दिया गया था़ वहीं पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की आशंका है़ इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर था बालक बालक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था़ पिता शंभु सहनी भवन निर्माण में ठेकेदारी का काम करते हैं, जबकि मां घर का काम देखती हैं. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव लोग भी वीभत्स घटना से मर्माहत हैं औार आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है़ 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता था बता दें कि 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता था़ 24 अप्रैल को उसके पिता ने थाने में आवेदन देकर बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था़ आवेदन में कहा था कि वह अन्य बच्चों के साथ गांव के ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने में गया था़ लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोग उसे जबरन बाइक पर बैठाकर भाग गये़ 24 अप्रैल को परिजन ने अपहरण की प्राथमिक की दर्ज करायी थी़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version