शिक्षिका से चेन छिनतई में कटिहार का कोढ़ा गिरोह चिन्हित, ठिकाने पर रेड जारी

Kodha gang identified, raid continues on hideout

By CHANDAN | June 21, 2025 10:08 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में हुए रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी के गले से चेन छिनतई करने वाला अपराधी चिह्नित हो गया है. वह कटिहार के कोढ़ा गैंग का शातिर है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने दोनों शातिर की पहचान की है. दोनों के हुलिया का सत्यापन करने के बाद शनिवार को पुलिस की एक विशेष टीम कटिहार के लिए रवाना हो गयी. इसके अलावे दोनो गैंग के अन्य ठिकानों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस वहां भी छापेमारी कर सकती है. गैंग पर काजीमोहम्मदपुर, सदर और मिठनपुरा समेत कई अन्य थाना क्षेत्रो में हुए आधा दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने का शक है. फिलहाल दोनो की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हो सकता है. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के आधार पर पुलिस को दोनो अपराधियों के संबंध में कुछ जानकारी मिली है. उसकी सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी हो कि काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर रोड स्थित रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे घर से महज 15 कदम पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी के गले से सोने की चेन छीन लिया था. इस घटना में वह गिरकर जख्मी भी हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनो अपराधी बाइक तेजी कर चक्कर चौक की ओर भाग निकले थे. इस संबंध में पीड़िता ने काजीमोहम्मदपुर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version