विवि में होगी कृपलानी चेयर की स्थापना

बीआरएबीयू में कृपलानी चेयर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शीघ्र विवि के कुलपति से मिलकर चेयर की स्थापना को लेकर पहल करेंगे.

By ANKIT | June 22, 2025 8:04 PM
an image

भूमिहार-ब्राह्मण व ग्रियर भूमिहार ब्राह्मण कॉलेज में अध्यापक रहे थे कृपलानी

बीआरएबीयू में कृपलानी चेयर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शीघ्र विवि के कुलपति से मिलकर चेयर की स्थापना को लेकर पहल करेंगे. चेयर की स्थापना के बाद कृपलानी पर विवि में शोध कार्य होंगे. लेक्चर आयोजित किये जाएंगे. इसको लेकर विवि को ग्रांट भी मिलेगा. कुलपति व ट्रस्ट के सचिव के बीच वार्ता के दौरान कृपलानी पर किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की जायेगी.

बीबी व जीबीबी कॉलेज में व्याख्याता थे कृपलानी

जेबी कृपलानी जिन्हें बाद में आचार्य कृपलानी के नाम से जाना गया, इनका मुजफ्फरपुर व विशेषकर बीबी और जीबीबी कॉलेज वर्तमान लंगट सिंह कॉलेज से विशेष जुड़ाव था. वे 1912 से 1917 तक यहां व्याख्याता रहे. आचार्य कृपलानी 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. ऐसे में कृपलानी से जुड़े अनछुए पहलुओं पर शोध के लिए चेयर की स्थापना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version