सीआरपीएफ कैंप परिसर में बनेगा केवी का भवन

सीआरपीएफ कैंप परिसर में बनेगा केवी का भवन

By KUMAR GAURAV | May 24, 2025 9:22 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आवासीय विद्यालय तथा छात्रावास की सुविधा हेतु संसाधन युक्त भवन बन रहे है. मीनापुर अंचल के मीनापुर पंचायत में 720 आसन का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 4 एकड़ 80 डिसमिल जमीन चिन्हित हो चुकी है. इतना ही नहीं बोचहा, सकरा, बंदरा,पारू व मोतीपुर में 720 आसन का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के लिए जिला पदाधिकारी ने भूमि उपलब्ध करा दी है और टेंडर की प्रक्रिया में है.

अपना जिला विद्यालय में नामांकन में है अव्वल

इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास ,लाइब्रेरी, प्रयोगशाला (फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए अलग-अलग), कंप्यूटर क्लास उन्नयन क्लास, मेंस का संचालन सहित संसाधन से युक्त आवासन की सुविधा रहेगी. इसके अतिरिक्त समाज के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए 720 आसन का विद्यालय कुढ़नी के केरमा में भवन बनाने के लिए 4 एकड़ 99 डिसमिल जमीन चिन्हित कर ली गई है. पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के भवन निर्माण के लिए डीआरसीसी परिसर में एक एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है. विद्यालय में बच्चे बच्चियों की नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यालय में नामांकन में राज्य स्तर पर जिला का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण व निगरानी की प्रणाली को विकसित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version